दंडयात्रा के 27वें दिन पहुंची कोल्हुआ, सुख, शांति व समृद्धि की करेंगी कामना कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अंजना देवी उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज घाट से दंडयात्रा करते हुए बाबाधाम जा रही हैं. दंडयात्रा के 27वें दिन वे अपने साथी दंडी बमों व सेवकों के साथ कांवरिया पथ के कोल्हुआ पहुंची. उनके साथ गांव की ही शिवभक्त निशा कुमारी, आशा देवी व ठंडी देवी भी दंड यात्रा कर रही हैं. कोल्हुआ में प्रभात-खबर से बातचीत के दौरान जिला परिषद सदस्य सह दंडी बम अंजना देवी ने कहा कि उन्होंने गत 19 अगस्त को सुल्तानगंज से अपनी संकल्प यात्रा शुरू की थी. दंडयात्रा के माध्यम से महादेव की आराधना व भक्ति करते बाबा दरबार जा रही हैं. जहां वे अपने घर व परिवार के सदस्यों के अलावा गांव, प्रखंड व जिलेवासियों की सुख, शांति व समृद्धि को लेकर कामना करेंगी. जिला पार्षद अंजना देवी के पति सह पूर्व प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि भोलेनाथ के प्रति अटूट आस्था, श्रद्धा व विश्वास की बदौलत ही उनकी पत्नी चिलचिलाती धूप में भी दंडयात्रा करते आगे बढ रही हैं. सब महादेव की कृपा हैं, वे सबों की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले हैं. इस मौके पर देवासी पंचायत की वार्ड नंबर दस की वार्ड सदस्या तेतरी देवी, सेवक कैलाश यादव ग्राम तेलंगवा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

