कटोरिया नगर पंचायत व तरगच्छा के पपरेवा में सैकड़ों रैयतों में हुआ वितरण कटोरिया. विशेष राजस्व महाअभियान के तहत सीओ पुष्पा कुमारी के निर्देश पर रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी वितरण का कार्य संचालित हो रहा है. सोमवार को कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत रेफरल अस्पताल के समीप स्थित मनरेगा भवन एवं तरगच्छा पंचायत अंतर्गत पपरेवा में सैकड़ों रैयतों के बीच राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में गठित टीम की देखरेख में जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया. कटोरिया में राजस्व कर्मचारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जमाबंदी पंजी बांटा गया. इस मौके पर विकास मित्र सुनीता कुमारी, टोला सेवक विनेश चौधरी, किसान सलाहकार श्याम सुंदर पंडित आदि मौजूद थे. यहां दोपहर बाद तक रैयतों की भारी भीड़ उमड़ती रही. वहीं तरगच्छा पंचायत के पपरेवा में आयोजित राजस्व शिविर में राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार, अंचल कर्मी प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

