कटोरिया. कटोरिया बाजार के सुइया रोड स्थित तैलिक-वैश्य धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को जेपी संपूर्ण क्रांति मंच की विशेष बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंंड अध्यक्ष नरेश साह ने की. बैठक में उपस्थित जेपी सेनानियों ने संगठन की मजबूती व एकजुटता का संकल्प लिया. वहीं प्रांत से जिला में आए आवेदनों पर भी चर्चा हुई. बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ. मौके पर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष कान्ता प्रसाद सिंह, प्रांतीय मीडिया प्रभारी सह जिला प्रधान सचिव अजय कांत मिश्र, जिला व्यवस्था प्रमुख शशिशेखर चौधरी के अलावा भोला साह, श्याम नारायण गुप्ता, रामनाथ साह, सुरेंद्र भगत, किशुन शर्मा, मनोहर साह, उपेंद्र वर्णवाल, भरत यादव, शिवाजी सिंह, प्रेमलता देवी, मीरा वर्णवाल, आशा देवी, सुरमा देवी, जनार्दन शर्मा, झारी मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है