बांका. डीएम के निर्देश पर अनुसूचित जाति व जनजाति विकास शिविर का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर बाराहाट व रजौन सहित अन्य बीडीओ ने शुक्रवार को बैठक कर कार्यक्रम की सफलता पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. बैठक में बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा निर्धारित रूप रेखा से सभी को अवगत कराया गया. कहा कि प्रखंड अंतर्गत महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन कर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों को 22 विभाग के योजनाओं का लाभ दिलवाया जाना है. इनमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का दाखिला, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, रोजगार कार्ड बनवाना, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजना, बुनियादी केंद्र से संबंधित योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, बिजली कनेक्शन, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना, लोहिया स्वच्छता योजना का शत प्रतिशत लाभ दिया जाना है. इसको लेकर टोला स्तर पर आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, सेविका व सहायिका, पंचायत सचिव व किसान सलाहकार को प्रतिनियुक्ति करते हुए टोला के सभी परिवारों का सर्वे किया जाना है. इसके बाद किसी योजना से यदि कोई सदस्य वंचित है तो उस योजना का उसे लाभ दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

