17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह से लापता युवक की सरबरिया जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश

कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलता मुख्य मार्ग पर स्थित सरबरिया गांव के जंगल में रविवार की शाम पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी

कटोरिया के बिहारोतरी गांव निवासी सत्यम की गुमशुदगी की पत्नी ने दर्ज करायी थी रिपोर्ट

कटोरिया.

कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलता मुख्य मार्ग पर स्थित सरबरिया गांव के जंगल में रविवार की शाम पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान डोमसरणी पंचायत के बिहारोतरी गांव निवासी मृत्युंजय पंजियारा के 23 वर्षीय पुत्र सह टोटो चालक सत्यम कुमार पंजियारा के रूप में हुई है. सत्यम पंजियारा पिछले एक सप्ताह से लापता था. उसकी पत्नी अनुजा कुमारी ने कटोरिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सत्यम का शव बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया. जंगल में पेड़ की डाली से फांसी के फंदे के सहारे लटके शव से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने कटोरिया थाने की पुलिस टीम को सूचना दी. सूचना पर इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, अवर निरीक्षक सूरज कुमार व राकेश कुमार महतो दल-बल के साथ सरबरिया जंगल पहुंचे. मृतक सत्यम के पिता व भाई ने शव की शिनाख्त की. शव से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि घटनास्थल पर पुलिस, परिजन व ग्रामीणों ज्यादा देर तक खड़ा रह पाना भी मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने चौकीदार के सहयोग से काफी मशक्कत से शव को कब्जे में लिया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार की. घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने खुद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालंकि पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

मजदूरी व टोटो चलाने का काम करता था सत्यम

बिहारोतरी गांव निवासी युवक सत्यम कुमार प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम में मजदूरी का काम करता था. इसके अलावा वह अपना टोटो भी चलाता था. थाना में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट में पत्नी अनुजा कुमारी ने बताया था कि उनके पति सत्यम कुमार गत 31 अगस्त 2025 रविवार की सुबह करीब आठ बजे घर से एसएफसी गोदाम मजदूरी करने के लिए निकला. लेकिन शाम तक वह जब घर नहीं पहुंचा, तो उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा था. पत्नी अनुजा कुमारी के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 271/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पत्नी, मां व बच्चों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

सत्यम का शव बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी अनुजा कुमारी, मासूम पुत्र अनमोल कुमार, पुत्री आनवकी कुमारी, मां रीता देवी, पिता मृत्युंजय पंजियारा, भाई सियासरण पंजियारा व संगम पंजियारा सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिला विधिक प्राधिकार समिति के सदस्य सह पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel