कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र में, तरी गांव में एक बहू ने अपने 80 वर्षीय ससुर हिरदू यादव के सिर पर पत्थर से वार कर उन्हें घायल कर दिया. यह घटना गाय का दूध निकालने व बछड़े के घास खाने को लेकर हुए मामूली विवाद के कारण हुई. घायल हिरदू यादव को उनके परिवार वालों ने कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया. इस घटना में बहू सविया देवी (पति विजय यादव) व उसके दो भाइयों, गुड्डु यादव और बबलू यादव (ग्राम बुधुवाडीह) के नाम सामने आए हैं. सविया देवी के पति विजय यादव फिलहाल दिल्ली में मजदूरी करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

