अमरपुर. अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन नदी बालू घाट पर गुरुवार की देर रात्रि बैखोफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की पहचान भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र अंतर्गत सौखड़ी गांव निवासी शिवन यादव का पुत्र सन्नी यादव के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर जख्मी के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी युवक को उपचार के लिए भागलपुर लेकर चले गये. जहां निजी क्लिनिक में जख्मी का इलाज चल रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा है कि गोलीबारी की घटना में सन्नी यादव के साथ सौखड़ी गांव के दो अन्य युवक भी जख्मी हुए है. जिसका उपचार रतनगंज के प्राइवेट क्लिनिक में किया गया था, हालांकि पुलिस की जांच के दौरान एक ही युवक के जख्मी होने की पुष्टि हुई है. घटना को लेकर जख्मी युवक के पिता शिवन यादव ने बताया कि युवक अपने रिश्तेदार के घर से गुरुवार की देर रात्रि अपने घर आ रहा था. इसी दौरान नदी में पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी और सन्नी के कंधे में गोली लग गयी. वहीं इस घटना में दो अन्य लोग भी जख्मी हो गये, जिसकी पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है. उधर गोलीबारी की सूचना मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो गये थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी युवक के परिजनों से बात करने पर जानकारी मिली है कि युवक का भागलपुर के निजी क्लिनिक में उपचार किया जा रहा है. जख्मी युवक के फर्द बयान के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस क्षेत्र में सघन गश्त कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है