रजौन. सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी एक युवक शादी की नियत से अपने ही फुफेरे भाई की साली को लेकर फरार हो गया. जगदीशपुर थाना क्षेत्र लड़की के पिता स्थानीय थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि खरौनी गांव निवासी बिमल दास के पुत्र गुलशन कुमार ने मेरी पुत्री को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इस घटना को लेकर जगदीशपुर पुलिस ने खरौनी गांव में प्रेमी युगल की तलाश में छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन प्रेमी युगल के नहीं मिलने पर युवक के परिजनों को प्रेमी युगल को थाना में सरेंडर करवाने की चेतावनी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुलशन कुमार का अपने फुफेरे भाई विक्रम दास की साली से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिवारों को यह प्रेम-प्रसंग मंजूर नहीं था. परिवारजनों ने प्रेमी-युगल को नहीं मिलने-जुलने की हिदायत दी गयी थी. बावजूद दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा और 20 जुलाई को मौका मिलते ही फरार हो गया. नवादा बाजार थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जगदीशपुर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है