9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचईडी के पानी टंकी निर्माण पर विवाद, ग्रामीणों ने जताया विरोध

पीएचईडी के पानी टंकी निर्माण पर विवाद, ग्रामीणों ने जताया विरोध

पंजवारा. पंजवारा पंचायत के वार्ड संख्या एक अंतर्गत विश्वकरोवा गांव में पीएचईडी विभाग द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराये जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी जमीन उपलब्ध होने के बावजूद विभाग निजी जमीन पर टंकी बना रहा है. उनका कहना है कि जिस स्थान पर टंकी का निर्माण किया जा रहा है, वहां तक पहुंचने के लिए कोई सरकारी रास्ता भी नहीं है, जिससे आगे चलकर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की योजना का वे स्वागत करते हैं, लेकिन उसका क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से होना चाहिए. “हम चाहते हैं कि पानी टंकी का निर्माण सार्वजनिक जमीन पर किया जाय ताकि सभी को सुविधा मिले और किसी विवाद की स्थिति न बने. ग्रामीणों की शिकायत पर पीएचईडी विभाग के एसडीओ ऋषिकेश कुमार और जेई आदर्श कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. एसडीओ ने बताया कि विभाग को निजी भू-स्वामी की ओर से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिला है, जिसके आधार पर टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले में दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाया गया है ताकि आपसी सहमति से समाधान निकाला जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि यदि पानी टंकी सार्वजनिक या सरकारी जमीन पर बनेगी तो उसका लाभ पूरे गांव को समान रूप से मिलेगा. वहीं विभाग का पक्ष है कि निजी जमीन पर निर्माण में कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि भूमि मालिक ने इसकी अनुमति पहले ही दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel