24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक शुभ विवाह के लिए कमेटी गठित, 51जोड़ो के निःशुल्क विवाह का लक्ष्य

सामूहिक शुभ विवाह के लिए कमेटी गठित

बांका /रजौन. आगामी पांच मई को सोहानी गांव में दहेज रहित 51 बालिग जोड़ों का सामूहिक शुभ विवाह संपन्न कराया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर दीप नारायण सिंह महाविद्यालय परिसर में कन्हैया मंडली व हरित रजौन की एक संयुक्त बैठक मंगलवार को आयोजित हुई.आयोजित बैठक के दौरान समिति का पुनर्गठन किया गया. गठित कमेटी में अध्यक्ष पद के लिए गुंजन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ सत्यम कुमार, सचिव ब्रजेश कुमार सिंह, उपसचिव रंजन कुमार, महासचिव निलेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रियरंजन, उपकोषाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी नितेश कुमार बंटी सहित संरक्षक दल में कन्हैयालाल सिंह, सुमित कुमार, डॉ रवि रंजन आशीष कुमार को स्थान दिया गया है. वहीं सुमित कुमार ने कहा कि इस बार 51 वालिग जोड़ों का सामूहिक शुभ विवाह का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही सभी जोड़ों को हर वर्ष की भांति जीवन यापन से संबंधित 51हजार रूपये का उपहार स्वरूप सामग्री दी जायेगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं वर पक्ष को रजिस्ट्रेशन हेतु 101 रुपया और वधू पक्ष को रजिस्ट्रेशन हेतु 51 रुपया निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें