पंजवारा. बाराहाट विद्युत प्रशाखा क्षेत्र में 12 अगस्त को होने वाले बिजली उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गयी है. जेई रवि शंकर शर्मा की अगुवाई में प्रशाखा क्षेत्र के चार संवाद स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और टीवी लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश सीधे पहुंच सके. राज्य सरकार ने हाल ही में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की है. इसी योजना की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राज्यभर में उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. बाराहाट में भी जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी और अन्य हितधारक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिससे योजना के विभिन्न पहलुओं को उपभोक्ताओं तक स्पष्ट रूप से पहुंचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

