बांका. सदर थाना क्षेत्र के झिरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्ष से दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जख्मी कुंदन महतो ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसके भाई जोगिंदर शर्मा और उनके परिवार वालों ने मारपीट किया. मारपीट में कुंदन महतो और दूसरे पक्ष से बॉबी देवी जख्मी हो गयी. दो गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार. बांका. सदर पुलिस ने गोड़ा एवं करहरिया से दो गैर जमानती वारंटी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गोड़ा गांव निवासी नरसिंह साह व करहरिया निवासी कृष्णा दास पर न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. जनता दरबार में आधा दर्जन मामले का हुआ निष्पादन बांका. सदर थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में सीओ प्रियंका कुमारी एवं एसआई ब्रजेश कुमार सिंह ने फरियादियों की मामले की जांच की. इस दौरान जनता दरबार में आधा दर्जन मामले का निष्पादन दोनों पक्ष के सामने किया गया. जबकि जनता दरबार में आधा दर्जन नया मामला भी दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

