भूमि संसाधन विभाग के तत्वावधान में एक शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम (नक्शाा) कार्यक्रम की हुई शुरुआत नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम को सांसद व डीएम ने संबोधित कर बताया कि शहरी बेहतरी के लिए यह कार्यक्रम साबित होगा मील का पत्थर फोटो- कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते सांसद, डीएम, सभापित सहित अन्य बांका. भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में शहरी भूमि की सही पहचान के लिए शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में आयोजित किया गया. सिटी सर्वे (नक्शा) के नाम से प्रचलित इस कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण नगर भवन में किया गया. स्थानीय स्तर पर सांसद गिरिधारी यादव व डीएम अंशुल कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. साथ ही सांसद व डीएम ने इस कार्यक्रम को शहरी विकास में मील का पत्थर बताया. कार्यक्रम की रुपरेखा रखते हुए बताया गया कि भूमि संसाधन विभाग ने डिजिटल इंडिया लैंड रिकाॅड्र्स माॅडनाईजेशन प्रोग्राम के तहत नक्शा कार्यक्रम शुरु किया गया है, जिसका उद्देश्य शहरी भूमि रिकाॅर्डस के निर्माण और प्रबंधन में क्रांति लाना है. कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी भूमि रिकाॅर्डस के लिए एक सटीक और व्यापक भू-स्थानिक डाटाबेस तैयार करना है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिहार के छह जिले को शामिल किया गया है, जिसमें बांका भी शामिल है. नगर परिषद बांका में इसकी शुरुआत की गयी है. यह कार्यक्रम हवाई और जमीनी सर्वेक्षणों को उन्नत जीआईएस तकनीक के साथ जोड़कर भूमि प्रशासन को बेहतर बनायेगा, संपत्ति स्वामित्व रिकाॅड्र्स को आसान करेगा और शहरी योजनाओंको सुचारु रुप से संचालित करने में मदद करेगा. इससे संपत्ति से जुड़े लेन-देन में सहुलियत प्रदान होगी. मौके पर सांसद ने कहा कि नक्शा के तहत एक शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम काफी अच्छी पहल है. इससे शहरी विकास को गति मिलेगी. वह चाहते हैं कि सभापति, उप सभापति सहित नगर वासी इसमें पूरा सहयोग करें. इसके तहत जमीन से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन हो जायेगी. रजिस्टर टू भी ऑनलाइन हो जायेगा. मंच का संचालन वरीय शिक्षक कुंदन बिहारी ने किया. मौके पर नगर परिषद सभापति अनिल कुमार सिंह, उप सभापित डाॅ. विनिता प्रसाद, एडीएम अजीत कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अरविंद कुमार, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रामानंद सागर सहित अन्य मौजूद थे. इस दौरान मौजूद कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया. सर्वे से नगर परिषद का तेजी से होगा विकासः डीएम डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि भारत सरकार के तत्वावधान में नक्शा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. शहर में सर्वे के बाद आज की स्थिति को ड्रोन और नयी तकनीक के माध्यम से मैपिंग किया जायेगा. प्लाॅट वाइज रिकार्ड दर्ज किया जायेगा. जमीन के कागजात निकालने जैसी समस्याएं समाप्त होगी. सभी लोगों को जमीन की सटीक जानकारी मिलेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत बांका का भी चयन हुआ है. शहरी विकास के लिए यह सर्वे काफी महत्वपूर्ण है. नगर परिषद को अपना सटीक नक्शा मिल जायेगा. सर्वे के बाद नगर निकाय को पता चलेगा कि सरकार की कहां-कहां जमीन है. कहां पोखर है, कहां तालाब है. कौन सी गली कहां तक कच्ची है, कहां पक्की है. कहां पार्क बन सकता है, कहां खेल मैदान बन सकता है. नाली निकासी आदि में के लिए भी यह उपयोगी साबित होगा. इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूरा करें. अधिकारी व कर्मी बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और इसे जमीन पर उतारें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है