24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदी घोड़ा गाड़ी की चपेट में आने से बालक जख्मी, रेफर

बालू लदी घोड़ा गाड़ी की चपेट में आने से बालक जख्मी, रेफर

अमरपुर. थाना क्षेत्र के तारडीह गांव में बालू लदी घोड़ा गाड़ी की चपेट में आने से पांच वर्षीय एक बालक जख्मी हो गया. परिजनों ने जख्मी बालक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ पंकज कुमार ने जख्मी तारडीह गांव निवासी अनिरूद्ध सिंह का पुत्र कुंदन कुमार का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी बालक के पिता ने बताया कि शनिवार की संध्या उनका पुत्र घर के समीप खेल रहा था. तभी तेज गति से आ रहे बालू लदी घोड़ा गाड़ी ने उनके पुत्र को धक्का मार दिया. हालांकि ग्रामीणों ने खदेड़ कर घोड़ा गाड़ी के चालक को पकड़ लिया. पकड़ाया चालक महमदपुर गांव का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अनवरत तारडीह चांदन नदी से बालू लदी घोड़ा गाड़ी चलती है. जिससे ग्रामीणों में किसी अनहोनी का घटना होने का भय बना रहता है. इन घोड़ा गाड़ी के चालक को किसी का खौफ नहीं है. जिसके कारण पूरा दिन बैखोफ होकर नदी से बालू बोरे में भरकर उन्हें घोड़ा गाड़ी पर लाद कर अन्यत्र बिक्री कर मालामाल हो रहे है. अमरपुर थाना के समीप बैठकर एक पूर्व के बालु माफिया का मुंसी जो इस काम को अंजाम दे रहे है. उधर एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई किया जा रहा है. अवैध बालू उत्खनन किसी भी सुरत में बर्दाश्त नही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel