चांदन. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में लंबित योजनाओं को लेकर बीडीओ अजेश कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी के अलावे सभी पंचायत सचिव ने भाग लिया. बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही उसके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने अधूरे योजनाओं को शीघ्र पूरा करने और उसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अल्टीमेटम भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

