कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कानीबेल में शुक्रवार को भारत रत्न व देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती सह राष्ट्रीय बाल दिवस को सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने मिलकर धूमधाम से मनाया. इस क्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उनके द्वारा बताए गए राष्ट्रभक्ति, देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन कुमार गुप्ता, सहायक शिक्षक अनंत कुमार, संजय कुमार, सुमन कुमार ने बारी-बारी से पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन कुमार गुप्ता ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जी के जीवन व उनके महान कार्यों पर प्रकाश डाला. साथ ही विद्यालय के छात्रों से उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत बतायी. स्कूली बच्चों के बीच खो-खो, बैडमिंटन, चम्मच दौड़, भाषण, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. जिसमें नेहा भारती, प्रीति कुमारी, प्रिंस कुमार, चंचला कुमारी, ममता कुमारी, छोटी कुमारी, प्रियंका कुमारी, करिश्मा कुमारी, राजनंदिनी, सोनाक्षी, संतोष कुमार, आदित्य कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

