पंजवारा. विद्युत विभाग ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गांव में छापेमारी अभियान चलाकर पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. इसपर पंजवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. विद्युत आपूर्ति बौंसी के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना पर विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन कर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान क्षेत्र के सिमरिया गांव से पांच लोगों को अपने परिसर में मीटर को बायपास कर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. इस दौरान सिमरिया के गणेश दास पर 4610 रुपये, घनश्याम दास पर 6986, नंदकिशोर दास पर 6687, चंद्र मोहन कुमार पर 4925 एवं लता देवी पर 3650 रुपया जुर्माना की राशि निर्धारित कर पंजवारा थाना में केस दर्ज कराया गया. अभियान में मानव बल ब्रजकिशोर यादव, देव कुमार एवं सुनील कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है