20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंबेडकर आवासीय विद्यालय चपरी में करियर काउंसलिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डा. भीम राव अंबेडकर आवासीय विद्यालय चपरी में शनिवार को करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ.

बीडीओ ने छात्राओं का किया उत्साह वर्धन

धोरैया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डा. भीम राव अंबेडकर आवासीय विद्यालय चपरी में शनिवार को करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने की. इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप अपने को कभी किसी से कम न समझें. हर कोई किसी न किसी क्षेत्र में माहिर होता है. इसलिए अपने हुनर को पहचाने और फिर उस तरफ बढ़े, सफलता जरूर मिलेगी. बीडीओ ने छात्राओं से शिक्षण कौशल, रचनात्मकता, साक्षात्कार महत्वपूर्ण सोच, वाद विवाद के विषय संबंधित चर्चा की. विद्यार्थियों को बताया की कभी किसी के दबाव में निर्णय न लें अपने बुद्धि विवेक का ही इस्तेमाल करें. किसी भी काम को करने से पहले अपने दिल की सुनें, फिर दिमाग की सुनें. उन्होंने कहा कि अगर सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो तुम्हें सूरज की तरह जलना होगा, इसके साथ ही किसी काम को करने के लिए जो आपको सलाह दे रहा है यह तय करो कि वह किसी और से सलाह तो नहीं ले रहा है, जो सोचते है जरूरी नहीं की वह काम हो, लक्ष्य चयन, और उस दिशा में निरंतर प्रयास सफलता की सीढ़ी है. वहीं करियर काउंसलर में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मोहिता कुमारी ने छात्र-छात्राओं से बातचीत के दौरान कहा की जरूरी नहीं की जो आप सोचते हो वह काम हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हर मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए अपनी जमीन तक बेच देते हैं. बच्चों को अपने मां-बाप की इस उम्मीदों पर पानी नहीं फेरना चाहिए, बल्कि ऐसे समय में उन्हें अपने दिमाग का प्रयोग करना चाहिए. कहा कि अर्जुन की तरह चिड़िया के आंख पर केंद्रित रहना बहुत जरूरी है, लेकिन आपके पास दूसरा ऑप्शन भी जरूरी है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel