बांका. जिले के कई प्रखंड कार्यालयों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी द्वारा की गयी. बैठक में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, विकास मित्र, तथा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य भीम समग्र सेवा अभियान को धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित करना है. बैठक में अभियान की रणनीति, लक्ष्यों एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. आगामी भीम समग्र सेवा अभियान जोकि प्रत्येक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में बुधवार और शनिवार को शिविर लगायी जायेगी. इसमें सभी जरूरी 22 योजनाओं को शिविर की तिथि से पहले ही सेवा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं के साथ ही सामाजिक उत्थान हेतु सफलता की कहानी, स्वच्छता, विद्यालय तक पहुंच सुनिश्चित करने का भी लक्ष्य है. बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों को अभियान के महत्व से अवगत कराया गया और समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

