बौंसी.
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में कर्मियों को बाल श्रम रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गयी. जन सेवक अरुण कुमार राम के द्वारा शपथ पत्र पढ़ा गया. जिसे मौजूद कर्मियों के द्वारा दोहराया गया. इस दौरान कर्मियों ने कहा कि हम लोग किसी भी रूप में बाल श्रम का समर्थन नहीं करेंगे. जहां भी 14 वर्ष से कम उम्र के छोटे बच्चों से बाल श्रम करवाने का कार्य कराया जाता है. वैसे लोगों को बाल श्रम करने से मना करने के साथ-साथ प्रखंड के अधिकारियों के साथ बाल श्रम विभाग के अधिकारियों को उसकी जानकारी देकर उन्हें वहां से मुक्त करवाने का कार्य किया जायेगा. मौके पर प्रधान लिपिक ममता, प्रीतम, अंचल प्रधान लिपिक राज किशोर यादव, प्रखंड नाजिर ओमप्रकाश दीपक, आरपीएस कर्मी रिजवी अंसारी, आवास सहायक रंजीत कुमार, पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार, पशुपति कुमार, अनीश कुमार ठाकुर, कुमारी शिवानी, रूही कुमारी, पंचायत समिति सदस्य कुंदन भगत, प्रखंड परिचारी शंकर पासवान सहित अन्य कर्मियों ने इसकी शपथ ली.पंजवारा प्रतिनिधि के अनुसार
बाराहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने की. मौके पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों ने बाल श्रम उन्मूलन को लेकर शपथ ली. बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का स्थान स्कूल है, श्रम स्थल नहीं. बाल श्रम कानून का उल्लंघन न केवल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि यह एक दंडनीय अपराध भी है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मियों ने बाल श्रम को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता दोहराई.शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार
थाना परिसर में गुरुवार को बाल श्रम मुक्त बिहार बनाने को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों ने किसी भी रूप में बाल श्रम का समर्थन नहीं करने और न ही उसे बढ़ावा देने की शपथ ली. साथ ही समाज में बाल श्रम के विरूद्ध आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. मौके पर अनि सौरभ कुमार, अनि सुभाष मिश्रा, अनि नरेश मंडल, सअनि कमलेश कुमार, सअनि चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

