कटोरिया हलुवाई समाज के सौजन्य से बेलौनी रोड में हुआ कार्यक्रम
कटोरिया. कटोरिया बाजार के बेलौनी रोड में शनिवार को हलुवाई समाज के सौजन्य से कुल गुरु संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंदजी महाराज की चतुर्थ जयंती समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि सह कटोरिया नगर पंचायत की चेयरमैन सपना शिवानी, पूर्व मुखिया आशा गुप्ता, जमीनदाता प्रेमलता देवी, वृद्धा समाजसेवी माखो देवी, वार्ड पार्षद उदय कुमार गुप्ता व चांदनी देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच का विधिवत उद्घाटन किया. इससे पहले बाबा गणिनाथ धर्मशाला को लेकर चिह्नित भूमि पर पूजन, हवन व आरती के उपरांत अभ्युदय झंडोत्तोलन हुआ. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह चेयरमैन सपना शिवानी ने कहा कि हमारा भारत देश व बिहार राज्य महापुरूषों, वीरों व धर्मप्रिय अनुयायियों की धरती रही है. संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ ने धर्म व मानवता की रक्षा के लिए सेवा व धर्म भावना की राह अपनायी थी. साथ ही समाज में अपनापन व संस्कृति की रक्षा का संदेश दिया. चेयरमैन ने बेलौनी मुख्य सड़क से गणिनाथ धर्मशाला सह मंदिर निर्माण को लेकर चिह्नित भूमि तक पीसीसी निर्माण का भी भरोसा दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो. पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबा गणिनाथ जयंती समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम, स्नेह, एकजुटता व भाईचारा मजबूत बनाए रखना है. उन्होंने धर्मशाला सह मंदिर निर्माण को लेकर जमीन दान देने वाले सभी दाताओं की काफी सराहना की. समाजसेवी पंकज गुप्ता ने कहा कि तीन सालों तक इंदिरा गार्डन में बाबा गणिनाथ की जयंती समारोह का आयोजन हुआ. बाबा की कृपा से जमीन उपलब्ध हो गया है. सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि धर्मशाला सह मंदिर निर्माण कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करें. उपस्थित सभी अतिथियों को मंच पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर बुके व अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ में रीत गुप्ता ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. फिर छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा विभिन्न गीत, नृत्य व संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी. जिसमें पलक, कुहू, अनुप्रिया, दीक्षा, सगुन, कोमल, ओमया, दुर्गी, टुनटुन, परी, अनन्या, मिष्टी, संध्या, आकाशी, रिमझिम, अराध्या, आलिया आदि ने मनमोहक प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी. मंच का संचालन राजेश कुमार गुरु ने की. आयोजन को सफल बनाने में कटोरिया हलुवाई समाज के अध्यक्ष आर्यन राज, सचिव दिलीप साह, उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, श्यामनारायण गुप्ता, रंजीत गुप्ता, नथुनी साह, शीतल गुप्ता, आशा कुमारी गुप्ता, बांकेलाल गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, विनीता देवी, सरोज देवी आदि ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

