17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में नवरात्रि जश्न के बीच आसमान से उतरी मौत, वज्रपात से आधा दर्जन लोगों की गयी जान

Bihar News: बिहार में वज्रपात की चपेट में आकर कई लोगों की मौत मंगलवार को हो गयी. जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए.

Bihar News: बिहार का मौसम इन दिनों आंखमिचौली खेल रहा है. मंगलवार को कई हिस्सों में बारिश हुई तो कहीं आकाशीय बिजली भी गिरी. वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गयी तो कई लोग बुरी तरह झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. करीब आधा दर्जन लोगों की मौत ठनके की चपेट में आकर हुई है. जमुई, बांका, मुंगेर, शेखपुरा और नवादा में हादसा हुआ है. बांका के अमरपुर में वज्रपात की चपेट में आने से सात बच्चे बेहोश हो गए.

वज्रपात से दो लोगों की गयी जान

जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाली लेबार पंचायत के मकरकेन गांव के समीप मंगलवार शाम 4 बजे वज्रपात की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक बालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक मकरकेन गांव निवासी 55 वर्षीय खूबलाल यादव और 12 वर्षीय सिंहेश्वर कुमार यादव है. घटना के बाद पूरा गांव शोक में है जबकि दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि खूबलाल व सिंहेश्वर दोनों मंगलवार की दोपहर बाद अपने मवेशियों को चराने गांव से उत्तर दिशा में बहियार ले गये थे. इसी दौरान अचानक बारिश के बीच वज्रपात हो गयी और दोनों उसकी चपेट में आ गये. दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी. बारिश रुकने के बाद परिवार के लोग उन्हें खोजने बहियार की ओर गये, तो दोनों को मृत देखा.

ALSO READ: बिहार में डीएसपी को उम्रकैद की सजा, 26 साल पहले पूर्णिया में थानेदार रहते किया था फर्जी एनकाउंटर

मुंगेर में वज्रपात से एक युवक समेत दो गाय की मौत, दो जख्मी

मुंगेर में मंगलवार को बारिश के साथ हुए वज्रपात से हवेली खड़गपुर प्रखंड के मुरादे गांव निवासी एक युवक समेत दो गाय की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मुरादे गांव निवासी ललन यादव का 18 वर्षीय पुत्र अतीश कुमार बारिश से बचने के लिए घर के समीप ही इमली के पेड़ के नीचे खड़ा था. तभी वज्रपात होने से अतीश उसकी चपेट में आ गया. इसके बाद परिजनों ने अतीश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं दो अन्य युवक राजेश और सौरभ भी पेड़ के नीचे खड़े थे. वह भी वज्रपात की चपेट में आकर जख्मी हो गये. इधर प्रमोद यादव के दो गाय की भी मौत हो गई.

बांका में वज्रपात से एक अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बांका जिला के शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत चंदेला गांव में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक पशुपालक की मौत हो गयी. मृतक चंदेला गांव के ही टुनेश्वर यादव (55) पिता सहेंद्र यादव है. जानकारी के अनुसार पशुपालक मवेशी का चारा लाने के लिए बहियार गये थे. जहां हल्की बारिश के बीच वज्रपात होने से उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

वज्रपात की चपेट में आने से सात बच्चे और महिला बेहोश, एक झुलसे

बांका के ही अमरपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में मंगलवार बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से सात बच्चे बेहोश हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद अचानक बूंदाबांदी होने लगी. इस दौरान गांव में कुछ बच्चे खेल रहे थे. बारिश शुरू होते ही सभी बच्चे पानी से बचने के लिए एक झोपड़ी के नीचे जाकर छिप गये. झोपड़ी के सामने एक पेड़ लगा था. अचानक पेड़ पर वज्रपात हो गयी. जिससे पेड़ कई टुकड़ों में बंट गया और वज्रपात की चपेट में आने से सात बच्चे बेहोश हो गये. झोपड़ी में सभी बच्चे के बेहोश होने की खबर मिलते ही गांव के लोग वहां पहुंचे. सभी बच्चों को होश में लाने का प्रयास करने लगे. सभी बच्चों को होश में लाने के बाद उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ दिवाकर सिंह ने बच्चों का उपचार के बाद घर भेज दिया.

घर पर गिरा ठनका, पत्नी बेहोश-पति को भी लगा झटका

जख्मी बच्चों के परिजनों ने बताया कि इस घटना में अमरेश कुमार झुलस गया है. जबकि अन्य बच्चे बेहोश हो गये थे.वहीं बांका जिला के ही शंभुगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के ललवामोड़ गांव स्थित एक घर में मंगलवार को बारिश के साथ वज्रपात हो गयी. जिसकी चपेट में आने से एक महिला झुलसकर बेहोश हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के बाल्मिकी यादव के घर में लगा एलवेस्टर पर वज्रपात हो गयी. इस दौरान घर के दरवाजे पर बैठी उनकी पत्नी सुलेखा देवी (40) झुलसकर बेहोश हो गयी. वहीं कुछ दूरी पर बैठे पति को भी जोरदार झटका लगा. वहीं शेखपुरा व नवादा में भी मौत हुई है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel