बौंसी. विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के तहत प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इसी क्रम में पोस्टर और बैनर नहीं हटाने के मामले में कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी कुमार रवि ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार एफएसटी टीम क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोल्हट्टी गांव में घुलटन दास के मकान की दीवार पर राजनीतिक वॉल पोस्टर चिपका हुआ देखा गया. इसके बाद वॉल पोस्टर की छाया प्रति लगाते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि चिपकाया गया वॉल पोस्टर कटोरिया विधानसभा के भाजपा नेता रासबिहारी सिंह का है. जिस पर प्रधानमंत्री के साथ-साथ उनकी तस्वीर भी दिख रही है. बताया जाता है कि यह भी कटोरिया विधानसभा से टिकट लेने की होड़ में थे. जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को सार्वजनिक स्थलों से प्रचार सामग्री जैसे दीवारों पर लगे पोस्टर, बैनर, झंडे और होर्डिंग तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये थे. लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में चुनावी पोस्टर लगे पाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

