बांका. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के बीच वोटर स्लिप का वितरण शुरू हो गया है. ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसको लेकर प्रशासन की ओर से बताया गया है कि यदि किसी मतदाता को अबतक वोटर स्लिप प्राप्त नहीं हुई है, तो वे अपने संबंधित प्रखंड के बीएलओ से संपर्क कर उसे प्राप्त कर सकते हैं. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक प्रखंड में वोटर स्लिप का वितरण जल्द पूर्ण किया जाय. ताकि सभी मतदाताओं को अपने मतदाता क्रमांक एवं मतदान केंद्र की जानकारी समय पर मिल सके. इसके अलावा प्रत्येक परिवार को वोटर गाइड भी उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दिन आवश्यक निर्देश, और मतदाता के अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

