बाराहाट. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा मंगलवार कई स्कूलों का निरीक्षण किया गया. स्कूल जांच पड़ताल के क्रम में पाया गया कि कुछ स्कूल बंद है. कुछ स्कूलों में शिक्षक बिना बताए स्कूल से गायब है. जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जांच करने राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय खड़हारा पहुंचे तो बच्चे पठन-पाठन के समय में खेलते नजर आये. उपस्थिति पंजी अपडेट नहीं मिला एवं शिक्षिका बिना बताये स्कूल से गायब थी. जिस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी गयी. कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन को लेकर लापरवाही मिलने पर विभाग की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

