21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली से पूर्व सदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में शराब बरामद के साथ कई उपकरण जब्त.

शराब निर्माण के उपकरण एवं 180 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया.

बांका. एसपी के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण व तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र लाल पहाड़ी इलाके में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब एवं शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अमरपुर एवं फुल्लीडुमर थाना के सीमावर्ती पर लालपहाड़ी इलाके में गुप्त सूचना पर पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से छापेमारी कर 08 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान लगभग 2200 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया गया. मौके पर शराब निर्माण के उपकरण एवं 180 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि होली के मौके पर शराब तस्करों द्वारा भारी मात्रा में देशी महुआ शराब को तैयार किया जा रहा था. जो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रखंडों में भी इसकी सप्लाई करने में तस्कर लगे हुए थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस शराब के खिलाफ अभियान चलाकर भट्ठियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी को देखकर शराब तस्कर मौका पाकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने जब्त शराब आदि को लेकर थाना आया और मामला दर्ज करते हुए शराब तस्कर की पहचान करने में जुटी हुई है. उधर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब निर्माण एवं इसके तस्करी में लगे लोगों के खिलाफ भय व्याप्त है. इस अभियान में पुअनि संदीप कुमार आनंद, मंटू कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, आशीष कुमार, रणधीर कुमार सिंह, हरेराम चौधरी सहित पुलिस बल शामिल थे. उधर अमरपुर थाना क्षेत्र के नेवटोल सड़क किनारे उत्पाद विभाग के टीम ने कार्यवाही करते हुए शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसमें भरको निवासी अभिनव कुमार को 45 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं धोरैया चेक पोस्ट से बेलहर पपरेवा निवासी संजीव कुमार एवं असौता निवासी आलोक चौधरी को 04.125 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि एक वाहन को भी जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel