16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, बांका में दबोचा गया कुख्यात अपराधी

Bihar News: बांका पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी जगदंबी पंजीयारा को रविवार को गिरफ्तार कर बड़ा सफलता हासिल की. आरोपी पर हत्या, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम सहित सात संगीन मामले दर्ज थे, और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था.

Bihar News: बिहार में बांका पुलिस ने रविवार को लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी जगदंबी पंजीयारा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. नगरडीह गांव निवासी 45 वर्षीय जगदंबी पंजीयारा, शिवनंदन पंजीयारा का पुत्र है और पिछले दस वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था.

हत्या और विस्फोटक अधिनियम समेत सात मामले दर्ज

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जगदंबी पंजीयारा के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत कुल सात गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अपराध जगत में सक्रिय रहने के कारण इलाके में उसकी खौफ कायम थी. लगातार फरार रहने के चलते पुलिस मुख्यालय ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

SP ने जताई संतोष, टीम को पुरस्कार का ऐलान

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि यह बांका पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. लंबे समय से फरार रहने वाले अपराधी को पकड़ना पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क का परिणाम है. उन्होंने गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा भी की.

इलाके में राहत की सांस

जगदंबी पंजीयारा की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. वर्षों से उसकी वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे.

Also Read: हत्याओं से दहला बिहार का ये जिला! 9 महीने में 62 मर्डर, लॉ एंड ऑर्डर हुआ ध्वस्त

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel