बांका. बिहार सरकार के राजस्व विभाग के ताजा रैकिंग में बांका जिला फिर एक बार अव्वल हुआ है. राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जानकारी के अनुसार बांका पिछले तीन वर्षों से राजस्व के भूमि सुधार, म्यूटेशन, परिमार्जन, नाम दाखिल खारिज, लगान वसूली, न्यायालय के मामले का निष्पादन, अतिक्रमण हटाने एवं डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन आदि मामले में बेहतर कार्य किया है. मालूम हो कि डीएम अंशुल कुमार लगातार राजस्व विभाग की सघन मोनेटिंग एवं सप्ताहिक समीक्षा बैठक करते है. जिसके कुशल प्रबंधन के कारण जिला लगातार अग्रणी बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है