बांका. जिलेभर में आज बैशाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर किसानों ने नये अन्न से सत्तु आदि को तैयार कर लिया है. आज अपने इष्टदेव को सत्तु, गुड़, आम आदि को चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेंगे. मान्यता के अनुसार, बैशाखी का त्योहार मुख्य रूप से रबी फसल की कटाई के अवसर पर मनाया जाता है. किसान इस दिन को अपनी मेहनत का फल प्राप्त करने के रूप में मानते हैं और ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं. खेतों में नई फसलें खिल उठती हैं, और चारों ओर खुशी और उत्साह का माहौल बन जाता है. जबकि इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा जो राशि चक्र की पहली राशि है. मीन राशि से निकलने के बाद. इस अवसर पर मेष संक्रांति का भी आयोजन किया जाता है और इस दिन सूर्यदेव की विशेष पूजा की जाती है. जिससे घर में खुशहाली और समृद्धि का आगमन हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

