17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाम ढलने के साथ ही उड़ रहे ड्रोन का खुलासा करने पहुंचा प्रशासनिक ड्रोन

शाम ढलने के साथ ही उड़ रहे ड्रोन का खुलासा करने पहुंचा प्रशासनिक ड्रोन

-कटोरिया, सुईया व आनंदपुर के विभिन्न गांवों में मची हुई है सनसनी-सुईया थाना क्षेत्र के कौवादह गांव के समीप से एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा कटोरिया. कटोरिया, सुईया व आनंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले दो सप्ताह से शाम ढलने के साथ ही आसमान में नजदीक से उड़ाए जा रहे शरारती तत्वों के ड्रोन का खुलासा करने प्रशासनिक ड्रोन भी एक्टिव हो चुका है. जिला प्रशासन के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग के पावरफुल ड्रोन को आसमान में उड़ाकर संदिग्ध ड्रोन का पता लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. बीते रात्रि आनंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विशेषज्ञों की टीम द्वारा पावरफुल ड्रोन को उड़ाया गया. इस अभियान के दौरान आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार भी दल-बल के साथ मौजूद रहे. हालांकि अब तक शरारती तत्वों के ड्रोन के रहस्य से पर्दा नहीं उठाया जा सका है. इधर सुईया थाना क्षेत्र के कौआदह गांव में रात्रि में घूम रहे एक संदिग्ध को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की. फिर उसे पुलिस अभिरक्षा में एसडीएम कोर्ट भेज दिया गया. गिरफ्तार संदिग्ध का नाम सुबोध रजक पिता गिरधारी रजक ग्राम तिलकपुर थाना बेलहर बताया गया है. गत 3 सितंबर को भी सुईया थाना क्षेत्र के चिंहुटजोर गांव से दो संदिग्धों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़कर कोर्ट भेजने की कार्रवाई की थी. ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों के दौरान भी कटोरिया, कठौन, राधानगर क्षेत्र में भी शाम ढलने के बाद संदिग्ध ड्रोन के मंडराने पर इलाके में सनसनी फैली थी. इससे पहले क्षेत्र के भेमिया, पंजरपट्टा, बनियाकुरा, मोथाबाड़ी, टोनापाथर, चिंहुटजोर आदि इलाकों में भी कई रात ड्रोन को उड़ते ग्रामीणों ने देखा था. संदिग्ध ड्रोन ने ग्रामीणों के रात की नींद हराम कर दी है. वहीं दूसरी ओर संदिग्ध ड्रोन के उड़ने से अफवाहों का बाजार भी गर्म है. इस संबंध में जितनी मुंह उतनी बातें की जा रही है. इस विषम परिस्थिति में किसी अप्रिय घटना के घटित होने की प्रबल आशंका बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel