बांका/ रजौन. रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत कठचातर गांव में मंगलवार को एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया गया. चंदन कुमार और वरुण कुमार ने बताया कि वे गांव के मैदान में थे, तभी वहां मौजूद एक चरवाहा सभी से गाली-गलौज कर रहा था. विरोध करने पर चरवाहे ने दबिया से हमला कर दिया. बचने के दौरान दबिया उसके हाथ में लग गयी, जिससे वह घायल हो गया. विवाद बढ़ता देख आरोपी की पत्नी भी मौके पर पहुंची और घायल युवक का मोबाइल फोन छीन लिया. घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गया. दोनों युवक ने मारपीट और मोबाइल छीनने के मामले में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घायल युवक का इलाज अस्पताल में कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

