हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी और माता-पिता गिरफ्तार
वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, कपड़ा और खून साफ किया हुआ झाड़ू भी बरामद
बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर निवासी अंकित झा हत्याकांड मामले में पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. इस हत्याकांड मामले में मृतक के दोस्त और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, कपड़ा और खून साफ करने में उपयोग किया हुआ झाड़ू भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तारी अपराधियों में भोला झा उर्फ आशीष कुमार एवं उनके पिता नवल किशोर चौधरी व मां रामदुलारी देवी उर्फ मीरा देवी शामिल हैं. तीनों शहर के जगतपुर मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 26 के निवासी हैं. एसपी ने इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया पांच सितंबर को सूचना मिली कि जगतपुर मोहल्ला अंतर्गत सिंचाई विभाग के क्षतिग्रस्त आवास के पास एक व्यक्ति की हत्या कर शव छुपाया गया है. घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करने के बाद पता चला कि यह शव अंकित झा की है, जो इसी मोहल्ले का रहने वाला है. एफएसएल भागलपुर की टीम ने भी घटना स्थल से जरुरी साक्ष्य प्राप्त किये. साथ ही उन्होंने बांका एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में जांच दल गठित किया. मृतक के भाई आशीष कुमार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिमसें तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ सतीश चौधरी का नाम भी शामिल था. गठित टीम ने तकनीकी व मैनुअली जांच में इस कांड का अनुसंधान पूरा किया. यह मामला अवैध संबंध से जुड़ा था.तीन सितंबर की रात से ही गायब था अंकित
जगतपुर मोहल्ला निवासी संजय झा का 20 वर्षीय पुत्र बुधवार यानी तीन सितंबर की शाम करीब 7 बजे से ही गायब था. बताया जा रहा है कि अंकित मुख्य आरोपित की बहन, जिसकी शादी हो चुकी है उसे मोबाईल नंबर पर काॅल कर परेशान करता था. बहन ने वह नंबर अपने भाई को दिया. भाई जांच किया तो नंबर उसी के दोस्त अंकित का मिला. इसके बाद एक षड्यंत्र के तहत इसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस की जांच में दोनों में अवैध संबंध का भी मामला सामने आया है.छापामारी दल में ये थे शामिल
बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई संदीप कुमार, राजेश कुमार, विकास कुमार, जीबु कुमार यादव, रंजन कुमार, राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह, श्विनारायण चौधरी व सिपाही धर्मेंद्र कुमार शाामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

