द्वारिका अमृत अशर्फी उच्च विद्यालय शंभुगंज परिसर की अधिकारियों ने की जांच शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड के द्वारिका अमृत अशर्फी उच्च विद्यालय शंभुगंज परिसर में आज होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा के पूर्व रविवार को प्रशासनिक पदाधिकारी की टीम ने सभा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से द्वारिका अमृत अशर्फी उच्च विद्यालय परिसर में बनाया गया हेलीपैड को वहां से हटाकर खेसर मोड़ के समीप ग्राउंड में बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी जयंत राज के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री आ रहे हैं. इसको लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. वहीं प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार व्यवस्था की जांच की जा रही है. रविवार को मुजफ्फरपुर बीएमपी बटालियन-छह के एसपी रमाशंकर राय शंभुगंज थानाध्यक्ष बबलू कुमार के साथ चुनावी सभा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिसके बाद फिर हेलीपैड निर्माण स्थल पर भी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपस्थित भवन निर्माण बांका के पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसपी रामाशंकर राय ने कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण हेलीपैड निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से लैंडिंग करने के बाद सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में 11 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. इसको लेकर विभिन्न दलों के पार्टी प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. सोमवार को शंभुगंज में होने वाली मुख्यमंत्री की जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे, इसको लेकर जदयू और भाजपा नेताओं द्वारा लगातार क्षेत्र में लोगों को चुनावी जनसभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

