चांदन. चांदन प्रखंड क्षेत्र की सिलजोरी पंचायत के पहरी गांव निवासी श्रीकांत यादव ने गांव के ही उमेश यादव के विरुद्ध थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें उसने मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदक ने बताया है कि वह अपने पोते के साथ सिलजोरी मोड़ जा रहा थे. रास्ता में पहले से ही घात लगाकर बैठे पहरी गांव के ही उमेश यादव ने बेवजह मारपीट की. शोर मचाने पर लोग जुटे, तो वह मौके से भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है