बांका. सदर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पोक्सो एक्ट मामले में चौबटिया गांव से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी राज कुमार पर 2021 में थाना में पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. जिस मामले में आरोपी फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया. 24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ महिला गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए श्यामबाजार के समीप से एक महिला कारोबारी को 24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक महतो ने सोमवार की दोपहर श्यामबाजार के समीप अभियान चलाकर भागलपुर जिला निवासी पिंकी देवी के पास से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. महिला पूर्व में कई बार शराब के साथ गिरफ्तार हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

