20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तक्कीपुर निवासी अनिल शर्मा हत्याकांड में आरोपित दंपती गिरफ्तार

फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत तक्कीपुर निवासी अनिल शर्मा, पिता डोमन शर्मा हत्या के मामले में आरोपित दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बांका. फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत तक्कीपुर निवासी अनिल शर्मा, पिता डोमन शर्मा हत्या के मामले में आरोपित दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के ढोढरी निवासी विरेंद्र यादव व उसकी पत्नी कविता देवी शामिल है. इस संबंध में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का उद्भेदन किया. उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को अनिल शर्मा अपने घर तक्कीपुर से लापता थे. इस संबंध में फुल्लीडुमर थाना में सनहा दर्ज कराया गया. थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ ढोढरी गांव में इसका सत्यापन किया. इसके बाद दमदा पहाड़ी पर एक सड़ा-गला पुरुष का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान अनिल शर्मा के रूप में उनके परिजनों ने की. इसके बाद मृतक की पत्नी के फर्दब्यान के आधार पर विरेंद्र यादव व कविता देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मृतक का मोबाइल आरोपित के घर से थोड़ी दूर पर ेबरामद किया गया. घटना स्थल व अन्य स्थानों पर एफएसएल की टीम ने भी जांच की. बताया गया कि अवैध संबंध में दोनों आरोपितों ने अनिल शर्मा को पहाड़ी पर ले जाकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. एसपी के गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर लिया. एसपी टीम को जल्द ही पुरस्कृत करेंगे.

गठित टीम में यह अधिकारी थे शामिल

अनुमंडल पदाधिकारी अमर विश्वास, अमरपुर अंचल निरीक्षक रामाशंकर, फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार, एसआइ श्रीकांत, मनीष कुमार सिंह, एएसआइ अजय कुमार, थाना के सशस्त्र बल व चौकीदार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel