बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटुकचक तेलिया हॉट के समीप नहर में एक गंभीर रुप से जख्मी पड़ा व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. जख्मी व्यक्ति का पहचान शुराकोल महुआडीह निवासी रोहित दास के रुप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त युवक किसी गांव से मजदूरी कर के घर लौट रहा था. इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी होकर नहर में गिरा पड़ा हुआ था. वहीं चिकित्सक ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को भी दी है. उधर सूचना मिलते ही जख्मी युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

