20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान डालने के दौरान चलती मशीन के फीता में फंसी महिला की साड़ी, मौत

बौंसी थाना क्षेत्र के कुड़रो गांव में चावल मील में काम करने के दौरान मशीन के फीता में फंसने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी

बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के कुड़रो गांव में चावल मील में काम करने के दौरान मशीन के फीता में फंसने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब महिला चावल कुटाई के लिए मशीन में धान डाल रही थी और इसी बीच उनकी साड़ी का पल्लू चलती मशीन के फीता में फंस गया. कुछ ही सेकंड में महिला भी मशीन की ओर खिंचा गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर मौजूद मील मालिक व अन्य ने तुरंत मशीन बंद की और महिला को बाहर निकाला. आनन-फानन में जख्मी महिला सुलेखा देवी को उसके परिजन और भैसूर मदन पासवान ने इलाज के लिए रेफर अस्पताल लाया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उत्तम कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर किया. लेकिन परिजन उसे बाहर न ले जाकर बौंसी बाजार के निजी क्लिनिक लेकर चले गये. जहां हालत बिगड़ने पर पुनः अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि महिला को बचाने का कोई मौका ही नहीं मिला. बताया जा रहा है कि धान मील में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. परिजनों का आरोप है कि मील प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी की, जिसके चलते यह दुखद घटना घटी. उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाय. गांव और क्षेत्र में इस हादसे से शोक की लहर है. हालांकि परिजन के द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और उसे लेकर घर चले गये. मृत महिला अपने पीछे पति मनोज पासवान, चार पुत्री और एक पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गयी है. बताया जाता है की सबसे छोटी पुत्री सपना की शादी नहीं हुई है. घटना की जानकारी महिला के पति को दी गयी है, बताया जाता है कि वह बेंगलुरु में मजदूरी करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel