पंजवारा.
थाना क्षेत्र अंतर्गत सबलपुर गांव के समीप बहियार में गाय चराने के दौरान वज्रपात से सबलपुर गांव निवासी 58 वर्षीय प्रकाश मंडल की मौत हो गयी. घटना मंगलवार शाम की है. बताया गया कि सबलपुर मध्य विद्यालय के समीप बहियार में प्रकाश मंडल घास काट रहा था. इसी दौरान वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पंजवारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार में घटना को लेकर कोहराम मच गया. बच्चों व पत्नी के करुण क्रंदन से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है