शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के करसोप गांव में अज्ञात तरीके से घर में आग लग गयी. जिससे हजारों की संपति जलकर राख हो गयी. बताया गया कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते फुंस के घर को अपने आगोश में ले लिया. आग लगने की शोर पर जब तक ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े तब तक महिला रिंकू देवी पति स्व. बनारसी यादव के घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार करसोप गांव के रिंकू देवी पति बनारसी यादव के घर में सोमवार की दोपहर में आग लग गयी. आग लगने की शोर पर आग बुझाने के लिए ग्रामीण दौड़े और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से रिंकू देवी के घर का कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित 50 हजार से भी ज्यादा की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की जानकारी अंचल प्रशासन को दे दी गयी हैं. सीओ जुगनू रानी ने बताया कि आग से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए हल्का कर्मचारी को निर्देशित कर दिया गया हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्नि पीड़ितों को आपदा की ओर से मिलने वाली सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

