लोकतंत्र की मजबूती व देश के विकास के लिए स्वच्छ छवि वाली सरकार जरूरी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को प्रखंड मुख्यालय धोरैया में बीडीओ अरविंद कुमार ने कर्मियों को शपथ दिलायी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड मुख्यालय से लेकर मतदान केंद्रों पर दिलायी शपथ धोरैया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को प्रखंड मुख्यालय धोरैया में बीडीओ अरविंद कुमार ने कर्मियों को शपथ दिलायी. इसके अलावा प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. इसको लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों को अवगत कराते हुए सभी कर्मियों को मतदान के प्रति शपथ दिलायी गयी. बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास के लिए स्वच्छ छवि वाली सरकार बनना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता बनने के साथ ही अपने आसपास वाले 18 साल से ऊपर के हर नागरिक को मतदाता बनने और निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें. बीडीओ ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे व स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




