खेलने के दौरान चूल्हे में गिरने से पांच वर्षीया बच्ची की हुई मौत, मचा कोहराम

खेलने के दौरान चूल्हे में गिरने से पांच वर्षीया बच्ची की हुई मौत, मचा कोहराम
-बच्ची को बचाने के दौरान मां भी आंशिक रूप से झुलसकर हुई घायल फोटो 24 बीएएन 100 जख्मी को अस्पताल ले जाते स्वास्थ्यकर्मी व 101 विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के कागीसार गांव में शनिवार को खेलने के दौरान चूल्हे में गिरकर झुलसने से पांच वर्षीया बच्ची की मौत हो गई. जबकि बच्ची को बचाने के दौरान उसकी मां भी आंशिक रूप से झुलस गई. मृत बच्ची की पहचान कागीसार गांव निवासी मनोज यादव की पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है. मृत बच्ची की जख्मी मां वीणा देवी का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. हादसे को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कागीसार गांव में मनोज यादव की पत्नी वीणा देवी घर में लकड़ी के चूल्हे पर धान तैयार कर रही थी. इसी दौरान पुत्री अनुष्का कुमारी खेलते हुए वहां पहुंची और असंतुलित होकर चूल्हे की आग में ही गिर गई. आग में झुलसते पुत्री को बचाने में मां वीणा देवी भी घायल हो गई. शोर सुनकर जुटे परिजनों व ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी अनुष्का कुमारी व वीणा देवी को रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी अनुष्का कुमारी को नाजुक हालत में बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार उक्त बच्ची लगभग 90 प्रतिशत झुलस चुकी थी. सदर अस्पताल से उसे देवघर एम्स रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही अनुष्का ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की मां वीणा देवी, दादा दुलारचंद यादव, दादी बुधनी देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. मृत बच्ची का पिता मनोज यादव मजदूरी करने बैंगलुरू गया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




