बांका. विश्व पर्यावरण दिवस पर रैनिया जोगडीहा पंचायत भवन में ग्रामसभा आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया रंभा देवी ने की. इसके पूर्व उन्होंने पंचायत भवन परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण बनाने को लेकर संकल्प लिया. जबकि मौजूद लोगों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान मुखिया ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है.आज हम जिस रफ्तार से पेड़ काट रहे हैं, उसकी दोगुनी रफ्तार से हमें पेड़ लगाने होंगे. लेकिन हमारी पेड़ लगाने की रफ्तार काटने से काफी कम है. अब समय के साथ-साथ सोच बदलना जरुरी है. पौधारोपण को अब हमें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना होगा. हमारा कर्त्तव्य बनता है कि हम अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करें. यह सोच आज की पीढ़ी को भी दें, ताकि वे भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और सुखद वातावरण तैयार कर सकें. मौके पर पंचायत सचिव संतोष कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार, कार्यपालक सहायक बिपिन ठाकुर, वार्ड सदस्य टुनटुन साह, पुनीत मिश्रा, अरूण मांझी, मुकेश दास,विजय सिंह, विष्णुदेव यादव, अरविंद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है