23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने मनाया विभाजन विभीषिका दिवस

भाजपा ने मनाया विभाजन विभीषिका दिवस

बांका. भाजपा जिला इकाई के तत्वावधान में नगर कार्यालय में सोमवार को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की कांग्रेसी सरकार द्वारा देश का विभाजन स्वीकार करना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. इसके कारण करीब छह लाख लोगों की मौत हुई और डेढ़ करोड़ लोग बेघर हो गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभाजन के दौरान हुए अनगिनत बलिदानों और पीड़ाओं को याद करने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित किया है, ताकि देशवासी इस ऐतिहासिक त्रासदी को याद रखें. भविष्य में देश की रक्षा के लिए संकल्पित हों. विधायक रामनारायण मंडल ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने के पीछे भी भारत के विभाजन जैसा कुकृत्य शामिल था. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री मुकेश सिन्हा ने किया. इस अवसर पर अजय कुमार दास, विकास सिंह, महेश गुप्ता, उपेंद्र चौधरी, सुरेश चौधरी, पंकज घोष, उज्ज्वल सिन्हा, डॉली गुप्ता, पूनम झा, हेमलता झा, अनुपम गर्ग, सुनील चटर्जी, मनमोहन दास, गुड्डू झा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रणजीत यादव, अभिजीत आनंद, प्रभाष मंडल, पंकज दास, संजय मरांडी, गोकुल मिश्रा, राहुल गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में विभाजन के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई और देश की अखंडता व एकता बनाए रखने का संकल्प लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel