21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: चेकिंग के नाम पर महिला के साथ धक्कामुक्की, मोतिहारी से आया शर्मनाक वीडियो, दारोगा सस्पेंड

Video of Bihar Police Jawans: मोतिहारी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाली घटना ने लोगों को चौंका दिया. वाहन चेकिंग के दौरान अंधेरे में दंपति से बदसलूकी और महिला को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की.

Video of Bihar Police Jawans, सुजीत पाठक, मोतिहारी: मोतिहारी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर चीनी मिल के पास पुलिस रात में वाहन चेकिंग कर रही थी. अंधेरे में खड़े पुलिसकर्मियों ने बाजार से लौट रहे एक दंपति को रोकने का इशारा किया, लेकिन अंधेरा देख बाइक सवार पति ने थोड़ी दूरी पर गाड़ी रोकी. इससे पुलिसकर्मी नाराज हो गए और दंपति से बहस शुरू हो गई.

चेकिंग के नाम पर जबरदस्ती करते पुलिसकर्मी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

स्थानीय लोगों ने बताया कि बहस के दौरान एक पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला से भी बदसलूकी की और उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. महिला के विरोध करने और पति के साथ मिलकर शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और थाने को सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर हंगामा हो चुका था.

स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ, लेकिन घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दरोगा तत्काल सस्पेंड

मोतिहारी में पुलिस की शर्मनाक हरकत के बाद कार्रवाई तेज हो गई है. पूर्वी चंपारण के छतौनी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के नाम पर दंपती से बदतमीजी और महिला से छेड़छाड़ के आरोप में एसपी स्वर्ण प्रभात ने दारोगा अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 10 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel