Video of Bihar Police Jawans, सुजीत पाठक, मोतिहारी: मोतिहारी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर चीनी मिल के पास पुलिस रात में वाहन चेकिंग कर रही थी. अंधेरे में खड़े पुलिसकर्मियों ने बाजार से लौट रहे एक दंपति को रोकने का इशारा किया, लेकिन अंधेरा देख बाइक सवार पति ने थोड़ी दूरी पर गाड़ी रोकी. इससे पुलिसकर्मी नाराज हो गए और दंपति से बहस शुरू हो गई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
स्थानीय लोगों ने बताया कि बहस के दौरान एक पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला से भी बदसलूकी की और उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. महिला के विरोध करने और पति के साथ मिलकर शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और थाने को सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर हंगामा हो चुका था.
स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ, लेकिन घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दरोगा तत्काल सस्पेंड
मोतिहारी में पुलिस की शर्मनाक हरकत के बाद कार्रवाई तेज हो गई है. पूर्वी चंपारण के छतौनी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के नाम पर दंपती से बदतमीजी और महिला से छेड़छाड़ के आरोप में एसपी स्वर्ण प्रभात ने दारोगा अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 10 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

