20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांदन नदी में मछुआरे के जाल में फंसा 12 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में हड़कंप

चांदन नदी में मछुआरे के जाल में फंसा 12 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में हड़कंप

अमरपुर. थाना क्षेत्र के बिसनपुर पंचायत अंतर्गत मादाचक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब चांदन नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में एक 12 फीट लंबा अजगर फंस गया. घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली, स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गये. विशाल अजगर को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि मादाचक निवासी मछुआरे रूदल साह रोज की तरह नदी में मछली पकड़ने गये थे. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे उन्होंने जैसे ही जाल को नदी से बाहर खींचा, तो उसमें मछलियों की जगह एक भारी-भरकम अजगर छटपटाता दिखाई दिया. पहले तो मछुआरा और उसके साथी घबरा गये, लेकिन शोरगुल सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. अजगर की फुफकार और आकार देखकर अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग और पर्यावरण संरक्षण टीम को जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को जाल से बाहर निकालने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया. इसके बाद उसे पिंजरे में डालकर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गयी. ग्रामीणों का कहना है कि चांदन नदी किनारे और आसपास के इलाके में अक्सर सांप देखे जाते हैं. लेकिन इतना बड़ा अजगर पहली बार नजर आया. अचानक हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप है, लेकिन रेस्क्यू टीम के त्वरित कार्रवाई करने से राहत की सांस ली.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel