पिछले तीन सालों से टीबी बीमारी से पीड़ित था सुरेश दास
Advertisement
अस्पताल कैंपस में टीबी मरीज की मौत
पिछले तीन सालों से टीबी बीमारी से पीड़ित था सुरेश दास कटोरिया : टीबी ग्रसित एक युवक की मौत शनिवार को रेफरल हॉस्पीटल कैंपस में ही गिरने के बाद हो गयी. मृतक का नाम सुरेश दास (22वर्ष) पिता स्व सिंघो रविदास ग्राम बांका रोड कटोरिया बताया गया है. जानकारी के अनुसार युवक सुरेश दास पिछले […]
कटोरिया : टीबी ग्रसित एक युवक की मौत शनिवार को रेफरल हॉस्पीटल कैंपस में ही गिरने के बाद हो गयी. मृतक का नाम सुरेश दास (22वर्ष) पिता स्व सिंघो रविदास ग्राम बांका रोड कटोरिया बताया गया है. जानकारी के अनुसार युवक सुरेश दास पिछले तीन सालों से टीबी बीमारी से पीड़ित था. रेफरल अस्पताल से दी जाने वाली दवा का सेवन भी वह नियमित रूप से नहीं करता था. जिस कारण उसकी बीमारी ने काफी गंभीर रूप ले लिया था.
शनिवार को परेशानी बढ़ने पर वह अपनी मां लुखिया देवी के साथ पैदल ही इलाज के लिए अस्पताल जा रहा था. अस्पताल कैंपस पहुंचते ही वह अचानक गिर पड़ा और खून की उल्टी करने लगा. नाजुक हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बांका के लिए रेफर किया. लेकिन एंबुलेंस पर सवार होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित करने के साथ ही मां लुखिया देवी, बहन सुनिता देवी सहित अन्य परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. ज्ञात हो कि करीब चार वर्ष पूर्व मृतक के छोटे भाई की भी हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया गया था. इसके बाद से सुरेश ही अपने घर का एकमात्र कमाउ सदस्य बचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement