मुकाबला. साक्षी-प्रिया क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित
Advertisement
बलियामहरा की हुई जीत
मुकाबला. साक्षी-प्रिया क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कटोरिया : कटोरिया-बांका प्रखंड के बॉर्डर पर स्थित लोधम पंचायत के बिंडी गांव में बुधवार को साक्षी-प्रिया क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का एक मैच खेला गया. जिसमें बलियामहरा टीम का मुकाबला घुमनी टीम से हुआ. रोमांचक मुकाबले में बलियामहरा की टीम 21 रनों से विजयी घोषित हुई. टॉस जीत कर घुमनी […]
कटोरिया : कटोरिया-बांका प्रखंड के बॉर्डर पर स्थित लोधम पंचायत के बिंडी गांव में बुधवार को साक्षी-प्रिया क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का एक मैच खेला गया. जिसमें बलियामहरा टीम का मुकाबला घुमनी टीम से हुआ. रोमांचक मुकाबले में बलियामहरा की टीम 21 रनों से विजयी घोषित हुई. टॉस जीत कर घुमनी टीम ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बलियामहरा टीम 13 ओवर 3 गेंद में 134 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलते हुए घुमनी की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी. मैन ऑफ दि मैच का खिताब विजेता टीम के अर्द्धशतक बनाने वाले
खिलाड़ी सरफरोज को मिला. मैच में अंपायर की भूमिका नंदलाल यादव व कृष्ण कुमार ने निभायी. स्कोरिंग गजेंद्र कुमार ने किया. क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष डिल्लू यादव, सचिव अशोक कुमार यादव, प्रमोद, इजहार, शिवनारायण, अभिषेक, टिंकु, योगेंद्र, प्रकाश, महेश, परमेश्वर, कुंदन, आनंदी, गिरजानंद, रामदेव व लिखु यादव, डबलू, बबलू, चंदन, दीपक आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement