किसी भी एटीएम में गार्ड की तैनाती नहीं, शातिर सक्रिय
Advertisement
भगवान भरोसे है एटीएम
किसी भी एटीएम में गार्ड की तैनाती नहीं, शातिर सक्रिय कटोरिया : कटोरिया बाजार में ग्राहकों की बढ़ती भीड़ को लेकर कई बैंकों के एटीएम खुले हैं. इससे रूपये की निकासी में ग्राहकों को बैंक की लंबी कतार से मुक्ति भी मिली है. लेकिन यहां के सभी एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है. […]
कटोरिया : कटोरिया बाजार में ग्राहकों की बढ़ती भीड़ को लेकर कई बैंकों के एटीएम खुले हैं. इससे रूपये की निकासी में ग्राहकों को बैंक की लंबी कतार से मुक्ति भी मिली है. लेकिन यहां के सभी एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है. किसी भी एटीएम में गार्ड की तैनाती नहीं है. परिणाम स्वरूप एटीएम में हमेशा कु व्यवस्था की स्थिति बनी रहती है. कतार के बावजूद एक साथ कई ग्राहक एटीएम के भीतर घुसे रहते हैं. इस विषम परिस्थिति में यहां साइबर क्राइम के शातिर गिरोह सक्रिय हो गये हैं.
कई बार एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर एवं पीछे से पासवर्ड देख कर मोटी रकम की निकासी की कई घटनाएं घटित हो चुकी है. ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को रोकने के लिए किसी भी बैंकों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं. बिना गार्ड की तैनाती से शातिर गिरोह पर अंकुश लगा पाना काफी मुश्किल है.
ज्ञात हो कि कटोरिया बाजार में एसबीआई, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक आदि के एटीएम हैं. लेकिन किसी में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से गार्ड की व्यवस्था नहीं है. स्थानीय थाना की गश्ती गाड़ी द्वारा ही बैंकों के साथ-साथ एटीएम की भी निगरानी समय-समय पर की जाती है.
कटोरिया : सूईया बाजार से रविवार को दिनदहाड़े हथियार के साथ संदेहास्पद स्थिति में गिरफ्तार युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद बांका जेल भेज दिया. आरोपी युवक का नाम सुशील कुमार महालदार पिता कैलाश महालदार ग्राम कुम्हारगली थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर बताया गया है. इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि वे एसएसबी के साथ जिलेबिया मोड़ क्षेत्र से एरिया डोमिनेशन अभियान चला कर लौट रहे थे.
तभी सूईया चौक के पास संदेहास्पद स्थिति में उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया. उसकी तलाशी लेने पर उसके जिंस के पॉकेट से एक थ्रीनट पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व दो खोखा भी बरामद किये गये. गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. इधर दिनदहाड़े सूईया बाजार में लोडेड हथियार के साथ अपराधी के पकड़े जाने की घटना से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement