सन्हौला गांव निवासी विनोद कुमार के द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में बताया गया है कि उसने बगल के बाबुलाल यादव से जमीन खरीद कर उस पर एक दुकान का निर्माण करा रहा था. इसी क्रम में मोटर साइकिल पर सवार होकर नरेश यादव, कार्तिक यादव, सुजीत यादव एवं शिबू यादव पहुंचे और गाली-ग्लोज करते हुए जमीन पर दुकान नहीं बनाने की बात कही.
सभी लोगों ने मिल कर कहा कि अगर इस जमीन पर दुकान बनाया तो 20 हजार रंगदारी देना होगा. इस बात पर जब दुकानदार विनोद कुमार ने विरोध किया तो नरेश यादव ने दुकान निर्माण के लिए रखे पुआल के टाल में आग लगा दिया और वहां रखे सारा सामान को आग के हवाले कर दिया. इस घटना को देख ग्रामीण जब दौड़े तो उक्त सभी लोग भाग निकले. उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.